डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय पंजाब में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हालांकि बीती रात आए तेज तूफान और बारिश से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जिसमें दावा किया जा रहा है कि 22 मई से 30 जून तक पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) घोषित कर दी गई हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह नोटिफिकेशन पूरी तरह फर्जी है।
नोटिफिकेशन पूरी तरह फर्जी
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि 22 मई से छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि यह वायरल पत्र फर्जी है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सही जानकारी के लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।