Punjab News: पंजाब में हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ़्तार

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Three arrested with heroin and drug money in Ferozepur

डेली संवाद, फिरोजपुर/चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में चल रही नशा विरोधी मुहिम ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के दौरान नार्काे-हवाला गठजोड़ पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुये फ़िरोज़पुर पुलिस (Ferozepur Police) ने तीन व्यक्तियों को 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए ड्रग-हवाला मनी सहित गिरफ़्तार करके नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने गुरूवार को यहाँ दी। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान करन कुमार उर्फ घन्नी (22), रोहत भट्टी (24), और आकाशदीप उर्फ आकाश (24)- सभी निवासी फ़िरोज़पुर के बुक्कण ख़ान वाला, के तौर पर हुई है। दोषी करन कुमार और आकाशदीप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और हथियार एक्ट के अंतर्गत आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Three arrested with heroin and drug money in Ferozepur
Three arrested with heroin and drug money in Ferozepur

ये सामान ज़ब्त किया

हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के इलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति आर्टीगा कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी- 01-एफ-1618 था, को भी ज़ब्त किया है, जिसका प्रयोग वह नशीले पदार्थों की खेप पहुँचाने के लिए कर रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना घल्ल खुर्द में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगली-पिछली कड़ियों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

10 किलो हेरोइन बरामद की

फ़िरोज़पुर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने एक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुये कहा कि सख़्त निगरानी और ख़ुफ़िया सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों ने जोधिया नहिरा पुल के पास से तीन मुलजिमों को गिरफ़्तार किया और उनकी कार में से 2.07 किलो हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।

उन्होंने कहा कि मुलजिम करन के खुलासे के बाद पुलिस टीमों ने फ़िरोज़पुर की रिखी कालोनी में स्थित उसके किराये के मकान में टायलट सीट के पीछे छिपायी गई 10 किलो हेरोइन बरामद की है।

FIR दर्ज

सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस (एसएसपी) फ़िरोज़पुर भुपिन्दर सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में उनकी सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का संकेत मिलता है, जिसमें पाकिस्तान-आधारित संचालकों के साथ सम्बन्ध होने का शक है, जो डिलीवरी के लिए ड्रोन का प्रयोग करते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘‘ ज़ब्त की गई खेप पंजाब भर में वितरित की जानी थी।

पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है। इस सम्बन्धी थाना घल्ल खुर्द में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 59 तारीख़ 21- 05- 2025 के अधीन केस दर्ज किया गया है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *