Punjab News: पंजाब में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की रेड, होम डिलीवरी करते पकड़ा गया ढाबा संचालक

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Chandigarh liquor found in hotels and dhabas of Mohali

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब सरकार की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार और गुरुवार रात मोहाली में कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की। इस दौरान होटल और ढाबों पर फोकस रहा, जहां चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब जब्त की गई। पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। एक ढाबा संचालक रात 12 बजे के बाद शराब की होम डिलीवरी करता मिला।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बता दें कि अमृतसर (Amritsar) के मजीठा में शराब से हुई मौतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान आबकारी आयुक्त दीवान चंद शर्मा और आबकारी आयुक्त खुद फील्ड में उतरे। साथ ही रात के समय यह चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।

Chandigarh liquor found in hotels and dhabas of Mohali
Chandigarh liquor found in hotels and dhabas of Mohali

550 शराब की पेटी बरामद

अधिकारियों ने बताया कि जहां छापेमारी की गई, वहां बाहर रखे जनरेटर में शराब रखी गई थी और रात 12 बजे के बाद सप्लाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने लालडू एरिया के हडेंसरा में नाके पर शराब से भरा ट्रक काबू किया था। उससे से 550 शराब की बोतलें बरामद हुई। यह शराब चंडीगढ़ की बनी हुई थी, जो कि सप्लाई होने के लिए हरियाणा और अन्य राज्यों में जा रही थी। इस दौरान ट्रक चालक और कंडक्टर को काबू किया गया था। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले थे। इससे पहले, पटियाला पुलिस ने शंभू के पास से 600 लीटर मेथनॉल पकड़ी थी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *