Punjab News: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता का निधन; 54 की उम्र में ली आखिरी सास

Daily Samvad
2 Min Read
Mukul dev Died

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 22 मई 2025 को निधन हो गया। 54 वर्षीय मुकुल देव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और फिल्म सन ऑफ सरदार में साथ काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मुकुल देव (Mukul Dev) ने न केवल हिंदी टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में शानदार अभिनय किया, बल्कि उनका पंजाब से भी गहरा जुड़ाव रहा है। वे दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मे थे, जिनकी पारिवारिक जड़ें पंजाब के जालंधर के पास स्थित एक गांव से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता हरी देव दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे और पंजाब से घनिष्ठ संबंध रखते थे।

कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया

मुकुल देव ने कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया और कई बार यह इच्छा जताई कि वह पंजाब में और अधिक काम करना चाहते हैं। मुकुल देव ने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

इसके बाद उन्होंने ‘क़िला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल के वर्षों में उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सोन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, वह टीवी शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ और ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न के मेज़बान भी रहे।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *