Canada News: प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का फैसला, Canada से डिपोर्ट किए जाएंगे पंजाबी, जाने वजह

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: अमेरिका के बाद अब कनाडा से डिपोर्ट होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा से 2 पंजाबी छात्र डिपोर्ट होंगे। कनाडा (Canada) के शहर में हिट एंड रन मामले में 3 पंजाबी छात्रों गगनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह को दोषी करार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

गौरतलब है कि इन दोनों युवकों ने जेसन अल्बर्ट ग्रे (उम्र 45) को अपने कार से टक्कर मारी थी। वहीं दोनों अपनी कार के साथ जेसन अल्बर्ट को 1.3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए और फिर उसके शव को सड़क किनारे फैंक दिया।

File photo of Gaganpreet Singh and Jagdeep Singh, convicted in the hit-and-run case in Canada.
File photo of Gaganpreet Singh and Jagdeep Singh, convicted in the hit-and-run case in Canada.

घटना 27 जनवरी 2024 की देर रात की

इसका केस चलने के बाद दोनों की सजा पूरी होने के बाद दोनों को डिपोर्टल किया जा रहा है। उक्त घटना 27 जनवरी 2024 की देर रात की है। इस दौरान जगदीप सिंह और गगनप्रीत सिंह लाल रंग की फोर्ड मस्टैंग कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि कार जगदीप सिंह की जिसे गगनप्रीत चला रहा था। इस दौरान चालक गगनप्रीत ने यूनिवर्सिटी ड्राइव पर व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके पर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरन्त 911 पर कॉल करके पुलिस को इसक की सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार गगनप्रीत सिंह को 6 जनवरी 2025 और जगदीप सिंह को 7 फरवरी 2025 को सरे प्रांतीय न्यायालय में दोनों को खतरनाक ड्राइविंग और हादसे के बाद न रुकने, शव के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। दोनों में से एक को 3 और दूसरे 4 साल सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों की सजा पूरी होने के बाद उन्हें भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *