Encounter in Punjab: पंजाब में एनकाउंटर, ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को लगी गोली, मची भगदड़

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Encounter In Punjab

डेली संवाद, अमृतसर। Encounter in Punjab: पंजाब में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब में एनकाउंटर हुआ है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में छेहर्टा में जंडियाला गुरु के शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। ये एनकाउंटर झबाल रोड पर फताहपुर सेंट्रल जेल से कुछ दूरी पर किया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस (Police) की गोली लगने से गोपी घायल हो गया है, जबकि तीन अन्य पुलिस की हिरासत में हैं।

Encounter of those who killed SAD Councilor Harjinder Singh in Amritsar
Encounter of those who killed SAD Councilor Harjinder Singh in Amritsar

एक को लगी गोली

जानकारी अनुसार, कुछ ही देर में पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपियों के झबाल रोड के पास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद छेहर्टा थाने की टीमें रेड करने पहुंची।

लेकिन आरोपियों ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में गोपी घायल हो गया। उसकी टांग में गोली लगी है। जिसे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जबकि करण कीढ़ा व कीशू के अलावा एक अन्य को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Encounter of those who killed SAD Councilor Harjinder Singh in Amritsar
Encounter of those who killed SAD Councilor Harjinder Singh in Amritsar

जानें क्या था मामला

अमृतसर में छेहर्टा में रविवार जंडियाला गुरु के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार दोपहर की है। उस समय हरजिंदर सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब के पास किसी काम से पहुंचे थे। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।

Akali Dal councillor Harjinder Singh shot dead
Akali Dal councillor Harjinder Singh shot dead

अमृतसर पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है। पुलिस ने गैंगस्टर कृष्णा के गैंग के दो सदस्यों बच्चतर सिंह और आनंद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पिस्टल और हथियार जब्त किए और पूछताछ में इन्होंने ही आरोपियों के बारे में जानकारी दी।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान गुरप्रीत, किशु और कारण कीड़ा के तौर पर हुई थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई थी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *