डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में चल रही करप्शन की जांच के दौरान नगर निगम के अफसरों और मुलाजिमों की आज एक गुप्त मीटिंग हुई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि जांच टीम को केस से जुडी कोई भी जानकारी जुबानी नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के अनुसार आज नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अफसर और कर्मचारियों ने एक संयुक्त बैठक की है, बैठक में यह कहा गया है कि जांच में अफसर और कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
जांच टीम को वह पूरा सहयोग
नगर निगम के अफसर और कर्मचारियों ने मीटिंग में कहा कि जांच टीम को वह पूरा सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ मामलों में उन्हें बार बार बुलाकर तंग किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि बिल्डिंग ब्रांच से संबंधित सभी अफसर को कहा गया है कि जांच टीम द्वारा लिखित में जवाब मांगे जाने पर जानकारी मुहैया कराई जाए, किसी भी तरह से जुबानी ऑर्डर पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिया।
MLA के रिश्तेदार की गिरफ़्तारी की चर्चा
उधर आज देर शाम चर्चा होती रही कि विधायक के एक रिश्तेदार को विजिलेंस की टीम ने हिरासत में लिया है, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि दिन में विजिलेंस की टीम ने विधायक के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों घर में जाकर छानबीन की।