डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के नकोदर रोड़ पर टीवी टॉवर के पास महिलाओं ने धरना देकर रोड़ जाम कर दिया है। इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की।
पिछले 30 दिनों से पानी नहीं आ रहा
धरना दे रही महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में पिछले 30 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इस समस्या के बारे में पार्षद लक्की दादरा को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक उनके द्वारा इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया।
इस साथ ही उन्होंने बताया कि बीती रात उन्होंने पार्षद लक्की दादरा से भी घर जाकर मुलाकात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने घर का गेट ही नहीं खोला और अब उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है।
महिलाओं ने किया रोड जाम
इस दौरान आज महिलाओं ने रोष में आकर धरना देकर रोड़ जाम कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक राजविंदर कौर थियाड़ा यहां नहीं पहुंच जाती तब तक धरना जारी रहेगा।