डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर के फेयरमाउंट पार्क में फायरिंग हुई है। घटना रात करीब 10 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है।
हादसे में 2 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर पॉपलर ड्राइव और लेमन हिल ड्राइव के इंटरसेक्शन पर भीड़ पर गोलीबारी हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस गोलीबारी को किसने अंजाम दिया था और इसके पीछे क्या वजह थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है।