डेली संवाद, कपूरथला। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है। दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दोनों बदमाश आपस में सगे भाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर के गांव लटियावाल के दो बदमाश हुकम सिंह और जोगा सिंह ढिलवां क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। दोनों आपस में सगे भाई हैं।
जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई लूट और छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं।