डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई ज़ीरो सहनशीलता नीति के हिस्से के तौर पर पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले के थाना सरहाली कलाँ में जांच अधिकारी (IO) के तौर पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) हरजीत सिंह को 10000 रुपए रिश्वत (Bribe) लेते हुये काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आज यहाँ राज्य विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारी गाँव सरहाली के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के उपरांत की गई है।
10,000-20,000 रुपए रिश्वत की माँग की
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उसके विरुद्ध उक्त थाने में एक पुलिस केस दर्ज है और इस केस में हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के उपरांत उक्त जांच अधिकारी ए. एस. आई. ने केस की जांच में शामिल होने सम्बन्धी 10,000-20,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछा कर उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया। इस सम्बन्धी मुलजिम के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के थाना, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।