डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold-Silver Price: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतें हर रोज बदलाव हो रहा है। आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सोना खरीदने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 97,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ी कमी दर्शाती है। 22 कैरेट सोना भी गिरकर 89,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर है।
वहीं, वाराणसी में 24 कैरेट सोने के दाम 160 रुपये कम होकर 97,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। 22 कैरेट सोने की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट आई है और ये अब 89,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने की कीमत भी 120 रुपये घटकर 73,230 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई है। इससे यह साफ हो रहा है कि सोने की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन कुछ हद तक बना हुआ है, जिससे खरीददारों को थोड़ा फायदा मिल सकता है।