डेली संवाद, चंडीगढ़/लुधियाना। Ludhiana By Poll: पंजाब विधान सभा की लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए नामांकनों के तीसरे दिन 1 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखि़ल किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 64-लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए आज एक आज़ाद उम्मीदवार इंजी. बलदेव राज कतना (देबी) द्वारा नामांकन दाखि़ल किया गया है।
19 जून को वोटें पड़ेंगी
ज़िक्रयोग्य है कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख़ 2 जून है और नामांकन पत्रों की पड़ताल 3 जून को की जायेगी जबकि नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तारीख़ 5 जून, 2025 है। 19 जून को वोटें पड़ेंगी और 23 जून, 2025 को वोटों की गिनती के बाद नतीजा घोषित किया जायेगा।