St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्री-नर्सरी से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक की करता शिक्षा प्रदान

Muskan Dogra
2 Min Read
St. Soldier News

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: आमजन को शिक्षा प्रदान करने के सपने के साथ स्थापित सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आज उत्तर भारत में अग्रणी शिक्षा प्रदाता बन गया है। ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने कहा कि सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलों में विद्यार्थी प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक अपनी पसंद की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं तथा बाद में ग्रुप के कॉलेजों में दाखिला लेकर अपनी पसंद की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

ग्रुप के 35 स्कूलों और 22 कॉलेजों में 42,000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद योग्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय, बहुराष्ट्रीय और विदेशी देशों में भी प्लेसमेंट मिल रहा है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा के दिशा-निर्देशों के तहत चलाए जा रहे कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए 75 से अधिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लॉ, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, डिग्री कोर्स, टीचर एजुकेशन, आई.टी.आई, नर्सिंग, मीडिया, फैशन टेक्नोलॉजी, कृषि, कैनेडियन पाथवे प्रोग्राम, मैनेजमेंट और कॉमर्स आदि शामिल हैं।

संस्थान के शैक्षणिक परिणाम, प्लेसमेंट, लाइव प्रोजेक्ट और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मास्टर राज कंवर चोपड़ा स्कालरशिप के तहत 3 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्तियां विद्यार्थियों के मुख्य आकर्षण हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं, प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।

इसके अलावा यहां विद्यार्थियों के लिए खेल सुविधाएं उत्तम श्रेणी की हैं जैसे यहां का मैदान आई.सी.सी.आई के मानदंडों के अनुसार तैयार किया गया है, स्विमिंग पूल, जिम, कराटे, स्केटिंग, एक सम्पूर्ण स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की व्यव्स्था है जो विद्यार्थियों के विकास में मदद करती हैं। इस ग्रुप का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक और देशभक्ति के प्रति जागरूक करना है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *