डेली संवाद, पंजाब। Accident News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सवारियों से भरी बस के साथ भीषण हादसा हो गया है जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
मिली जानकरी के मुताबिक अमृतसर से जालंधर आ रही एक बस के साथ भयानक हादसा हो गया है है। हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है और जब हादसा हुआ तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई।
बस में सवार थे 35 लोग
बताया जा रहा है कि बस में 35 लोग सवार थे। यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब बस के आगे चल रहे ट्रक और कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका और यह भयानक हादसा हो गया।
इस दौरान लोगों को मामूली चोटें भी आई है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सड़क से हटवाकर यातायात जाम खुलवाया।