डेली संवाद, भवानीगढ़। Canada News: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहा है। आजकल फ्रॉड ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने का काम कर रहे है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 17.92 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में मोहाली की एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक, एम.डी., लीगल एडवाइजर सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव फग्गूवाला के सुखविंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा हरमनदीप सिंह विदेश जाने का इच्छुक था, जिन्होंने रुद्राक्ष ग्रुप मोहाली का विज्ञापन देख कर उनसे अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए बात की।
कनाडा भेजने के बदले 17.92 लाख रुपए की मांग
जिसके बाद वह उनके मोहाली स्थित कार्यालय में गया। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे हरमनदीप सिंह को कनाडा में वर्क परमिट (Work Permit) और वीजा दिलवाने का भरोसा दिया और इसके लिए उससे 17.92 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद उन्होंने तीन किश्तों में उसको पैसे दे दिए।
पैसे लेने के बाद भी उन्होंने हरमनदीप सिंह को ना ही कनाडा भेजा और ना ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है।पुलिस ने सुखविन्द्र सिंह के बयान के आधार पर ग्रुप के मालिक राकेश कुमार रिखी व उसकी पत्नी प्रभा रिखी, मनराज संधू व नताशा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।