डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: जून का महीना शुरू हो गया है नया महीना शुरू होते हुए कई बदलाव भी किए गए है। इसी बीच सोना और चांदी खरदीने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
बता दे कि बीते दिनों सोने में गिरावट आने के बाद आज सोने की कीमत में फिर उछाल आया है। सुबह 10.01 एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में 24 कैरेट सोने का भाव 95,673 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई
इसके दाम में 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है। अब तक सोने ने 95,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 95,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
वहीं 2 जून सुबह 10.04 मेें 1 किलों चांदी का भाव 97,376 रुपये पहुंच चुका है। चांदी ने अब तक 97,122 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 97400 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।