Jalandhar News: जालंधर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़, प्रतिमा पर लिखा SFJ का नाम

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ हुई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर स्थित राधा स्वामी कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तान समर्थक “सिख फॉर जस्टिस” (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कालिख पोतने का दावा किया है।

लोगों में भारी रोष

पूरी घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, आरोपी व्यक्ति जिसने मुंह को ढक रखा है और बाबा साहेब की प्रतिमा पर स्प्रे कर रहा है। इस घटना से लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।

Gurpatwant Singh Pannu
Gurpatwant Singh Pannu

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी मनाई जा रही है। आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा मूर्ति पर SFJ संगठन की तरफ से कालिख पोती गई है। इतना ही नहीं, प्रतिमा पर एसएफजे का नाम लिखा गया और खालिस्तान का झंडा भी लहराया गया।

पन्नू ने जारी किया वीडियो

इस मामले को लेकर विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसके बाद पुलिस ने पन्नू और घटना को अंजाम देने वाले उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि पंजाब में अशान्ति फैलने का कोशिश की जा रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *