Punjab News: युद्ध नशों विरुद्ध’ का 93वां दिन, 1.5 किलो हैरोइन सहित 98 नशा तस्कर गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News:  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य से नशों के संपूर्ण उन्मूलन हेतु शुरू किए गए अभियान ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ के 93वें दिन, पंजाब पुलिस ने सोमवार को 98 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो हैरोइन, 2508 नशीली गोलियाँ तथा 3900 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इस प्रकार, केवल 93 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 15,117 हो गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए निर्देशित किया है।

200 से अधिक पुलिस टीम

पंजाब सरकार ने इस नशा विरोधी अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए विशेष डी जी पी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 93 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 510 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 77 एफ आई आरज दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 523 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी की।

Arpit Shukla IPS
Arpit Shukla IPS

नशा उन्मूलन के लिए लागू की गई तीन स्तरीय रणनीति

विशेष डी जी पी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए लागू की गई तीन स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) एवं रोकथाम (प्रिवेंशन) के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने आज 60 व्यक्तियों को नशा मुक्ति एवं पुनर्वास इलाज के लिए राज़ी किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *