डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र माहिन सेठी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस में आल इंडिया 999वां रैंक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इससे पहले, उसने जेईई-1 और जेईई-2 में भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके समूह और अभिभावकों को गौरवान्वित किया।वह अपने माता-पिता से प्रेरित हैं, जो इंजीनियरिंग पेशे में हैं, मां पूनम सेठी डेविएट में सेवाएं देती हैं, और पिता गौरव सेठी एल.पी.यू. में सेवाएं प्रदान करते हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने माहिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














