डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब में आंधी बारिश के बाद मौसम थोड़ा सामान्य रहा। नौतपा का आज आखिरी दिन है। साल के सबसे गर्म दिनों में गिने जाने वाले इन दिनों की शुरुआत 25 मई से हुई थी। लेकिन पंजाब में नौतपा के आखिरी दिन भी लू का कोई खास असर नहीं दिखा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
मौसम विभाग ने आज भी पंजाब (Punjab) के 16 जिलों में बारिश, तेज हवाएं और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन राज्य के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ सिर्फ 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास रहा। इस बीच बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब के शहरों का तापमान
- लुधियाना: 39.6°C
- पटियाला: 38.6°C
- फिरोजपुर: 38.4°C
- बठिंडा: 42.3°C
- अमृतसर: 38.6°C
- होशियारपुर: 37.4°C
राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 38°C से 41°C के बीच रहा, जिससे गर्मी तो बनी रही लेकिन लू जैसी स्थिति नहीं बनी।
अलर्ट और बारिश-तूफान का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए 16 जिलों में बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं (40–50 किमी/घंटा) की चेतावनी जारी की है।
2 जून (सोमवार) को अलर्ट
16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिस अनुसार अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा , फिरोजपुर में आंधी, बिजली गिरने की संभावनाएं हैं।
3 जून (मंगलवार) को अलर्ट
लुधियाना, अमृतसर, फिरोजपुर, जालंधर, पटियाला, बठिंडा , संगरूर, मानसा, मोहाली, होशियारपुर, गुरदासपुर आदि में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है।
4 जून व 5 जून को अलर्ट
पूरे पंजाब में ‘कोई चेतावनी नहीं’ जारी नहीं की गई। मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।