डेली संवाद, जयपुर। Fire In Bus: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यात्रियों से भरी बस में आग लग गई जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर (Jaipur) के तूंगा थाना इलाके में चलती स्लीपर कोच बस के टायरों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे।
पुलिसकर्मियों ने बस को खाली करवाया
लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटे पर खड़ी चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों ने बस को खाली करवाया और समय रहते बुझाया। सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर जयपुर भेजा गया।
बस के टायरों में लगी अचानक आग
बताया जा रहा है कि चलती बस के टायरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर थाने की चेतक खड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने बस के टायर में आग को देखकर बस का पीछा कर रूकवाया।