डेली संवाद, नवांशहर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने का नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए क फ्रॉड कर लेते है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड (New Zealand) भेजने के नाम पर 8.60 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। बलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव रत्तेवाल थाना काठगढ़ ने बताया कि उसने जनवरी,2025 में सोशल मीडिया पर विदेश भेजने संबंधी विज्ञापन देखा था।
न्यूजीलैंड भेजने का सौदा 7-7 लाख में हुआ तय
उसने दर्शाए गए मोबाइल नंबर पर काल की तो कालर ने अपना नाम संदीप सिंह चौहान तथा अपने जर्मन इंमीग्रेशन अमृतसर संबंधी जानकारी दी। उसने बताया कि उसने अपनी प्लस टू पास लड़की हरमन कौर तथा साले राकेश कुमार के लड़के संदीप सिंह निवासी गांव रैल माजरा को वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजने का सौदा 7-7 लाख में तय किया।
उसने बताया कि उक्त एजेन्ट ने उनसे दोनों को न्यूजीलैंड भेजने के लिए पास्पोर्ट तथा 8.60 लाख रुपए लेकर बाकी की राशि तैयार रखने के लिए कहा। परन्तु उक्त एजेन्ट ने न तो उनके बच्चों को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है।
पैसे वापिस मांगने पर उन्हें धमकियां दी जा रही है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपित संदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी अमृतसर के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।








