Jalandhar News: बाबा साहिब की प्रतिमा से छेड़छाड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, पढ़ें

Muskan Dogra
3 Min Read
Mohinder Bhagat

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर उपमंडल स्थित नांगल गांव में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न,परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के साथ शांति विरोधियों द्वारा की गई छेड़छाड़ की घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

इस बात का प्रगटावा पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा किया गया है, उन्होंने कट्टरपंथियों द्वारा किए गए इस हमलों को पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को ठेस पहुंचाने की कौशिश बताया है। भगत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में जो शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा किया गया है वह इन कट्टरपंथियों को हजम नही हो रहा, इस लिए वह ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं को अंजाम देकर पंजाब के शांतिपूर्वक माहौल को खराब करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार कट्टरपंथियों के ऐसे किसी भी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

घटना गहरी साजिश की ओर संकेत करती

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। जो गहरी साजिश की ओर संकेत करती है। मोहिंदर भगत ने बताया कि पंजाब में जब भी किसी संतों व महापुरुषों के कोई कार्यक्रम होते हैं यह कट्टरपंथी अपनी कायरतापूर्ण कारवाई से माहौल खराब करने की कोशिशें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है –इसी साल 14 अप्रैल पर बाबा साहेब की जयंती पर भी ऐसी ही घिनौनी धमकी (पूरे पंजाब में बाबा साहेब की मूर्तियाँ तोड़ने) दी गई थी।

ये कृत्य केवल मूर्ति पर नहीं, हमारी आस्था, अस्मिता और संविधान पर हमला है जिसको हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब की शांति के दुश्मनों पर सख्त कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब की शांति को में शांति पूर्ण माहौल कायम रखने तथा ऐसी नीच हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कृत संकल्प है।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *