डेली संवाद, न्यूजीलैंड। MP Nude Photo: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI हर जगह अपने पैर पसार रहा है। जब से AI आया है तब से इसने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
वहीं अगर इसके फायदे है तो दूसरी तरफ इसके इतने ही काफी नुकसान है। AI की मदद से किसी भी फोटो के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। इसी बात को न्यूजीलैंड (New Zealand) की महिला सांसद लॉरा मैक्लर ने संसद में मुद्दा उठाया है।
कुछ ही मिनटों में बनाई डीपफेक तस्वीर
लॉरा मैक्लर (Laura McClure) ने संसद में अपनी एक AI-जेनरेटेड न्यूड फोटो दिखाई। फोटो दिखते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक गूगल सर्च के जरिए मिली वेबसाइट का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में अपनी डीपफेक तस्वीर बना ली।
उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों को ये बताना है कि ऐसी फर्जी तस्वीरें बनाना कितना आसान है और ये कितना खतरनाक हो सकता है। इस दौरान उन्होंने संसद में उन्होंने डीपफेक और AI को नियंत्रित करने के लिए कानून की मांग की है।
लॉरा इस बिल का कर रही समर्थन
लॉरा ने कहा समस्या तकनीक में नहीं है बल्कि इसका गलत इस्तेमाल कर लोगों को परेशान करने में है और हमें इसका हल निकालना होगा। लॉरा डीपफेक डिजिटल हार्म एंड एक्सप्लॉइटेशन बिल का समर्थन कर रही हैं, जो रिवेंज पोर्न और निजी रिकॉर्डिंग से संबंधित मौजूदा कानूनों को अपडेट करेगा। इसके तहत बिना मर्जी के डीपफेक बनाना या साझा करना अपराध होगा।






