डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई(Study in Canada) करना या फिर वहां की कनाडा में पीआर (Canada PR) लेना चाहते है तो आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
वर्कर्स को PR दिया जा रहा है
अब हम आपको ऐसी कंपनियों के बारे में बताने वाले है यहां पर आप नौकरी करते है तो आप कनाडा (Canada) की पीआर हासिल कर सकते है। मैनिटोबा (Manitoba) का तीसरा सबसे बड़ा शहर स्टीनबैक, जहां वर्कर्स को PR दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
कनाडा (Canada) के स्टीनबैक (Steinbach) ने ‘रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट’ (RCIP) के तहत नामित कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस प्रोग्राम के तहत क्वालिफाई होने वाले वर्कर्स को PR दिया जाएगा। दरसअल PR पाने के लिए विदेशी वर्कर्स को स्टीनबैक (Steinbach) के नामित नियोक्ता या कंपनी से जॉब (Job in Canada) ऑफर मिलना चाहिए।
इन शर्तों को करना होगा पूरा
इसके अलावा, पायलट कार्यक्रम की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। बता दे कि जिन क्षेत्रों में रहने के लिए PR मिलेगा, उनमें स्टे. ऐनी, पाइनी और ला ब्रोकेरी की ग्रामीण नगरपालिकाएं शामिल हैं। साथ ही, लैंडमार्क और वीटा के शहरी जिले भी शामिल हैं, जहां के लिए PR मिलेगा।
इन कंपनियों में नौकरी करने पर मिलेगा PR
- को-केयर हेल्थ ग्रुप इंक.
- सी.पी. लोवेन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (लोवेन विंडोज एंड डोर्स)
- इंपीरियल मेटल इंडस्ट्रीज
- किंडर कोर्नर अर्ली लर्निंग सेंटर इंक.
- निकेल कम्युनिकेशंस (रोजर्स)
- वेस्टलैंड इंश्योरेंस