डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बेअदबी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बेअदबी के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने परिसर में बने श्री गुरु अर्जन निवास सराय के बाहर गुटका साहिब फाड़ बेअदबी कर दी। हालांकि बेअदबी करने वाले आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की।
पुलिस ने शुरू की जांच
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है और वह गोल्डन टेंपल के पास रहता है। आरोपी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के हवाले कर दिया गया। उसने यह हरकत क्यों की, इस पर वह अभी चुप है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।






