Punjab News: चुनाव की सटीक जानकारी को पल-पल अपडेट करेगा आयोग

Daily Samvad
4 Min Read
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटिंग प्रतिशतता के अनुमानित रूझानों के बारे समय पर अपडेट प्रदान करने के लिए एक सुचारू, प्रौद्यौगिकी-आधारित प्रणाली शुरू की जा रही है। यह नयी प्रक्रिया पहले के मैनुअल रिपोर्टिंग तरीकों के साथ जुड़े समय के अंतर को काफ़ी हद तक कम करेगी। यह पहलकदमी आयोग की समय पर लोक संपर्क की वचनबद्धता के साथ मेल खाती है, जिस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा कई बारी ज़ोर दिया गया है।

PRO द्वारा पोलिंग एजेंटों को फार्म 17 सी जारी करना जरूरी

चुनाव नियम 1961 के नियम 49 एस के कानूनी ढांचे के अधीन, प्रीज़ाईडिंग अफ़सर (पी.आर.ओ.) द्वारा पोलिंग एजेंटों को फार्म 17 सी जारी करना जरूरी होता है, जिसमें कितने वोट पड़े, इसकी जानकारी होती है। यह एजेंट उम्मीदवारों की तरफ से नामज़द किये जाते हैं और पोलिंग स्टेशन पर मौजूद होते हैं। हालाँकि यह कानूनी ज़रूरत अभी भी बदली नहीं है परन्तु वोटर टर्नआउट एप को अपडेट करने की प्रक्रिया, जोकि लोगों को अनुमानित वोटर मतदान प्रतिशत के रूझानों के बारे सूचित करने के लिए एक सुविधाजनक ढंग के तौर पर विकसित हुई थी, को अब और तेज और सभ्य बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

इस नयी पहलकदमी के अंतर्गत हरेक पोलिंग स्टेशन के प्रीज़ाईडिंग अफ़सर (पी.आर.ओ.) अब पोलिंग वाले दिन हर दो घंटों के बाद नये ईसीआइ नैट एप पर वोटर मतदान को सीधा दर्ज करेंगे जिससे अनुमानित वोटिंग रूझानों के अपडेट में समय के अंतर को घटाया जा सके। यह जानकारी अपने आप हलका स्तर पर इकट्ठी हो जायेगी। अनुमानित वोटिंग प्रतिशत के रुझान पहले की तरह हर दो घंटों के बाद प्रकाशित होते रहेंगे।

ECI नैट का अटूट हिस्सा

ख़ास बात यह है कि वोटिंग समाप्त होने के बाद पोलिंग स्टेशन छोड़ने से पहले पी.आर.ओ. द्वारा ईसीआइ नैट में डाटा दर्ज किया जायेगा, जिससे रुझान की अपडेट देरी से बचेगी और पोलिंग के अनुमानित प्रतिशत संख्याएं हलका स्तर पर वोटर टर्नआउट एप में उपलब्ध होंगी, जोकि नैटवर्क कनैकटिवटी के अधीन होगा। जहाँ मोबाइल नैटवर्क उपलब्ध नहीं होगा, वहाँ डाटा आफलाईन दर्ज करके कनैकटिवटी मिलने के उपरांत सिंक किया जा सकेगा। यह अपडेट हुआ वोटिंग टर्नआउट एप अब बिहार मतदान से पहले ईसीआइ नैट का अटूट हिस्सा बन जायेगा।

पहले वोटर टर्नआउट डाटा सैक्टर अधिकारियों द्वारा हाथों इकट्ठा किया जाता था और रिटर्निंग अफसरों तक फ़ोन, एस. एम. एस या मैसेजिंग ऐपस के द्वारा भेजा जाता था। यह जानकारी हर दो घंटों के बाद इकट्ठी करके वोटर टर्नआउट एप पर अपलोड की जाती थी। अक्सर वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े देरी से अपडेट होते थे, कई बार देर रात या अगले दिन तक जब तक भौतिक रिकार्ड नहीं आते थे, इस कारण 4-5 घंटों या उससे भी अधिक की देरी हो जाती थी, जोकि कई बारी गलतफ़हमियां पैदा करती थी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *