डेली संवाद चंडीगढ़। Thailand Visa Programme: थाईलैंड (Thailand) खूबसूरत देशों में से एक है यहां पर देश विदेश से लोग घूमने के लिए जाते है। बता दे कि अपने रोमांटिक मिजाज को लेकर मशहूर थाईलैंड रोमांटिक वैकेशन (Thailand Romantic Vacation) के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
थाईलैंड दे रहा खुला ऑफर
यहां की खूबसूरती आपको जिंदगी के करीब ले आती है। ज्यादातर लोग अपने हनीमून (Honeymoon in Thailand) के लिए इस तरह की ट्रिप का आयोजन करते हैं तो कुछ सालगिरह मनाने के लिए या दुनिया सैर पर पार्टनर के साथ रोमांटिक जगहों पर निकल पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसी बीच अब थाईलैंड (Thailand) बसने वालों के लिए काम की खबर सामने आ रही है। बता दे कि अगर आप थाईलैंड (Thailand) बसने के बारे में सोच रहा है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल थाईलैंड (Thailand) लोगों को बसने के लिए खुला ऑफर दे रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाईलैंड (Thailand) 50 साल से ज्यादा उम्र के कप्लस को थाईलैंड (Thailand) का रिटायरमेंट वीजा प्रोग्राम (Retirement Visa Program) के जरिए अपने में देश में बसने के लिए बढ़ावा दे रहा है। रिटायरमेंट के बाद थाईलैंड (Thailand) 50 साल से ज्यादा उम्र के कप्लस को बसने का मौका दे रहा है।
ये हैं शर्तें
थाईलैंड (Thailand) सरकार Non-Immigrant O-A वीजा के तहत 50 से अधिक उम्र के लोगों को सालभर रहने की अनुमति देती है। इस वीजा (Thailand Visa) को हर साल बढ़ाया जा सकता है। भारत से रिटायरमेंट के बाद थाईलैंड (Thailand) में बसने के लिए आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

रिटायरमेंट वीजा के लिए थाई बैंक (Thai Bank) में 18 लाख जमा या 1.5 लाख मासिक इनकम जरूरी है। पासपोर्ट (Passport), बैंक स्टेटमेंट, मेडिकल-सर्टिफिकेट और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे डॉक्यूमेंट चाहिए। हर साल वीजा रिन्यू होता है और हर 90 दिन में एड्रेस अपडेट करना जरूरी है।






