Aaj ka Panchang: आज करें भगवान शिव और मां पार्वती जी की पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

Daily Samvad
3 Min Read
Aaj Ka Panchang

डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 04 June 2025: आज 04 जून 2025 की तारीख है, बुधवार (Wednesday) का दिन है। आज यानी 4 जून को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। हर साल इस इस तिथि पर महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है।

महादेव की पूजा

ज्योतिषियों के अनुसार धार्मिक मान्यता है कि इस दिन महादेव की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। महेश नवमी के दिन कई अशुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि आज का (Aaj ka Panchang 04 June 2025) पंचांग।

Lord shiv

Aaj ka Panchang (आज का पंचांग)

  • तिथि: शुक्ल नवमी
  • मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ
  • दिन: बुधवार
  • संवत्: 2082
  • तिथि: नवमी 11 बजकर 54 मिनट तक
  • योग: वज्र प्रात: 08 बजकर 29 मिनट तक
  • करण: बलव प्रातः 10 बजकर 51 मिनट तक, कौलव रात्रि 11 बजकर 54 मिनट तक
Lord shiv

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 16 मिनट पर
  • चंद्रोदय: दोपहर 01 बजकर 16 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: 5 जून को रात 01 बजकर 33 मिनट पर

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

शुभ समय

अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं

अशुभ समय

  • गुलिक काल: प्रात10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक
  • यमगंडा: प्रात: 07 बजकर 07 मिनट से प्रात: 08 बजकर 51 मिनट तक
  • राहु काल: दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक
Lord Shiva
Lord Shiva

आज का नक्षत्र

  • आज चंद्रदेव उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे…
  • उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र: 5 जून को प्रातः 03 बजकर 35 मिनट तक
  • सामान्य विशेषताएं: व्यावहारिक, मेहनती, भरोसेमंद, तीव्र स्वभाव वाले, अध्ययनशील, विनम्र, उदार, संबंधों में वफादार और मित्रों के लिए समर्पित
  • नक्षत्र स्वामी: सूर्य
  • राशि स्वामी: सूर्य, बुध
  • देवता: आर्यमन (मित्रता के देवता)
  • गुण: राजस
  • प्रतीक: बिस्तर










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *