डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold-Silver Price: आज यानि बुधवार के दिन चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। सुबह 10.53 बजे एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में 1 किलो चांदी का दाम 1,01,331 रुपये दर्ज किया गया है।
10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी
इसमें हालांकि 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जो 0.1 फीसदी है। 4 जून को सोने की कीमत में हल्की बढ़ोतरी है। अगर ये बढ़ोतरी ऐसे ही रही, तो सोने की कीमत फिर 1 लाख तक पहुंच जाएगी। सुबह 10.56 बजे 24 कैरेट सोने का दाम 97,397 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसकी कीमत में अभी 127 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह 10.57 रिकॉर्ड आंकड़ों के मुताबिक सोने ने अब तक 97,280 पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। वही 97,291 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यानी 3 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 97208 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची थी। इसके अलावा 3 जून को 1 किलो चांदी का दाम 101,216 रुपये है।