IKGPTU News: पी.टी.यू के मुख्य कैंपस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त

Muskan Dogra
3 Min Read
Prof Dr Susheel Mittal VC

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: प्रदेश की पहली तकनीकी शिक्षा की यूनिवर्सिटी, आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के जालंधर-कपूरथला रोड पर स्थित मुख्य कैम्पस में इस बार इंजीनियरिंग सहित सभी कोर्सेस में सीट कन्फर्म करने को कड़ा मुकाबला हो रहा है। पी.टी.यू के मुख्य कैम्पस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त लगातार जारी है।

दाखिला रजिस्ट्रेशन्स को मिला बढ़ावा

यूनिवर्सिटी की तरफ से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माधयम से शुरू की गई दाखिला रजिस्ट्रेशन्स को बढ़ावा मिला है। बीते अकादमिक स्तर के मुकाबले इस बार दाखिला रजिस्ट्रेशन ज्यादा है। दाखिला बढ़त पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने कहा है कि सरकारी यूनिवर्सिटी होना, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च स्तर की शिक्षा एवं हाइली क्वालीफाइड फैकल्टी के कारण आई.के.जी पी.टी.यू मुख्य कैम्पस विद्यार्थिओं एवं अभिभावकों की पहली चॉइस बनी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की मेरिट पारदर्शिता से बनाई जाएगी तथा सभी कोर्सेस में नियमानुसार सीट आवंटन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी दाखिला टीम के साँझा तथ्यों के मुताबिक इस बार इंजीनियरिंग कोर्सेस के साथ-साथ कैम्पस में चल रहे अन्य कोर्सेस को भी बेहतर रेस्पॉन्स मिला है। मुख्य कैम्पस के कोर्सेस में बी.वोकेशनल कोर्सेस में ऑटोमोबाइल सर्विसिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, फ़ूड टेक्नोलॉजी, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पर इस बार दाखिला पड़ताल बढ़ी है।

 पी.टी.यू के मुख्य कैंपस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त
पी.टी.यू के मुख्य कैंपस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त

कुलपति प्रो (डा) मित्तल के मुताबिक अब स्टूडेंट्स स्किल्ड कोर्सेस को तवज्जों दे रहे हैं, इसलिए वोकेशनल कोर्सेस में मार्किट ओरिएंटेड कोर्सेस की भारी डिमांड है।  यूनिवर्सिटी में मुख्य कैम्पस में इस बार भी बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सी.एस.ई), ए.आई.एम.एल, सिविल इंजीनियरिंग टॉप चॉइस में शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी विद्याथियों ने दाखिला रजिस्ट्रेशन करवाई है।

लीट के जरिए भी ले रही दाखिले

यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री सिस्टम (लीट) के जरिए भी दाखिले ले रही है। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी एडमिशन नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन अन्य कोर्सेस में दाखिलों की बढ़त है, उनमें बी.सी.ए, बी.बी.ए, बी.ए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बी.एस.सी (ऑनर्स) केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, फ़ूड टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

 पी.टी.यू के मुख्य कैंपस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त
पी.टी.यू के मुख्य कैंपस में बैचलर कोर्सेस की दाखिला रजिस्ट्रेशन में बढ़त

कुलपति प्रो (डा) मित्तल ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि समय रहते ही यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा बने एवं जिन्हें ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में कोई दिक्कत आ रही है वे यूनिवर्सिटी दाखिला हेल्पलाइन डेस्क से संपर्क करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूनिवर्सिटी कैम्पस में सीट्स लिमिटेड हैं, इसलिए समय रहते दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा बनें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *