डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के नामी वकील की घटिया करतूत सामने आ रही है। खबर है कि एक नामी वकील ने अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर बहू की न्यूड फोटो वायरल की है।
दो साल के बाद FIR दर्ज
बहू ने सैंट्रल टाऊन के रहने वाले वकील आर.के बजाज, बेटे विशाल बजाज और दामाद विशाल स्याल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं पुलिस ने दो साल की जांच के बाद तीनों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
पीड़ित महिला की शादी सैंट्रल टाऊन के रहने वाले विशाल बजाज के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नशे करने का आदी है। जब वह उसे नशा करने के लिए रोकती तो उल्टा पति उससे गाली-गलौज करता, जिससे परेशान होकर वह जुलाई 2022 में अपने मायके परिवार आ गई।
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
जिसपर उसके ससुरालियों द्वारा उसे और उसके परिवार को धमकियां दी गई। ससुरालियों द्वारा धमकी दी गई कि वह उन्हें अपना 4 साल का बेटा सौंप दे नहीं तो उसे झूठे केस में फंसा देंगे और उसकी न्यूड फोटो वायरल कर देंगे।
फेसबुक कंपनी से मंगवाई डिटेल
इसके बाद 2.08.2022 को रात 2.30 बजे ससुर आर.के बजाज ने खुद की फेसबुक आई.डी पर उसकी फोटो पोस्ट कर दी। ए.सी.पी गगनदीप सिंह घुम्मण और साइवर सैल ने मिलकर जांच की। वायरल वीडियो की फेसबुक कंपनी से भी डिटेल मंगवाई गई थी। अब उसी अधार पर बजाज परिवार पर केस दर्ज किया है।
साइबर सैल के इंचार्ज ए.सी.पी. और ए.डी.सी.पी द्वारा जांच की गई तो उक्त फेसबुक आई.डी जिसके द्वारा न्यूड फोटो पोस्ट गई, उसका फेसबुक एड्रैस और मोबाइल फोन आरोपी ससुर आर.के. बजाज के नाम पर निकला। वहीं उक्त फोटो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पति विशाल बजाज और दामाद विशाल स्याल द्वारा पोस्ट की गई थी।