डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर (Jalandhar) वेस्ट के वार्ड नं 62 के आर्य नगर पुल से नाखा वाले बाग तक 36 लाख से बनने वाली सड़क के कार्य का जालंधर के मेयर विनीत धीर तथा आप नेता अतुल भगत ने शुभारंभ किया।
सरकार पूरी तरह जागरूक
इस मौके मेयर विनीत धीर तथा अतुल भगत ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) शहर के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह जागरूक हैं तथा शहर की हर गली सड़क को बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
वही नई बन रही सड़कों के कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है , उन्होंने कहा कि अगर सड़क बनने में ठेकेदार की कोई भी कोताही सामने आती है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता जोगिंदर भगत, अतुल भगत, राकेश भगत, विनय,माणा प्रधान, राजू चौहान, सुनील शर्मा, रवि मल्होत्रा, नरिंदर प्रधान, पार्षद पति सौरभ सेठ तथा अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।