डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में विजीलैंस (Punjab Vigilance) द्वारा करप्शन के खिलाफ की जा रही जांच के दरम्यान नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) ने आज कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। अफसरों के सैक्टर व काम बदले गए हैं।
अफसरों के कार्य़क्षेत्र में बदलाव
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) ने निगम के 6 अफसरों के कार्य़क्षेत्र में बदलाव किया। इसके साथ कुछ अफसरों को अतिरिक्त काम भी सौंपा गया है। सुपरिंटैंडेंट संजीव कालिया अपने काम के साथ साथ तहबाजारी ब्रांच का कामकाज भी देखेंगे।
निगम कमिश्नर का आदेश
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के मुताबिक सुपरिंटैंडेंट दर्शन भगत एडवरटाइजमेंट का काम भी देखेंगे। इसके अलावा राकेश शर्मा को वाटर सप्लाई ब्रांच का एडिशनल काम सौंपा गया है।