डेली संवाद, नई दिल्ली। Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब (Punjab) के प्रभारी मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) और सह प्रभारी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। AAP के इन दोनों सीनियर नेताओं और दिल्ली के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने समन जारी किया है।
2,000 करोड़ के भ्रष्टाचार
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली के पूर्व मंत्रियों और आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है।
सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में कथित ₹2,000 करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर आप के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को तलब किया है।
एफआईआर 30 अप्रैल को दर्ज
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने कहा कि एफआईआर 30 अप्रैल को दर्ज की गई थी। सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को 6 जून को पेश होने के लिए बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 9 जून को तलब किया गया है।






