डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हवाएं चलने की संभावना
इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
जबकि कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है। अन्य प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
जहां अगले 24 से 48 घंटों में मौसम खराब होने की संभावना है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।