डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfer Posting News: पंजाब (Punjab) में तबादलों का दौर लगतारा जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक बार तबादलें किए गए है।
मोहाली में बड़ा फेरबदल
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधिकारियों के आदेशों पर जिले में कई थाना प्रभारी, सीआईए, वूमन सैल के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
सूची अनुसार 24 थाना प्रभारियों, सीआईए और वूमन सैल अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें इंस. अमनदीप सिंह, इंस. सुनील कुमार, इंस. गौरव बैंस सिंह, इंस. अमनदीप, इंस. योगेश कुमार, इंस. जशनप्रीत सिंह, इंस. सतिंदर सिंह, इंस. सिमरन सिंह, इंस. सतविंदर सिंह, एसआई अजीतेश कौशल, इंसी. मलकीत सिंह, इंस. गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सुलतान सिंह, दिलजीत सिंह, जगजीत सिंह, मनदीप कौर, हरजीत सिंह, लखविंदर, प्रशांत, बलजिंदर कौर आदि शामिल हैं।