डेली संवाद, देहरादून/पिथौरागढ़। Weather Update Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में धूप के बाद हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ गई है। हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है। कुटी (Kuti) से आदि कैलास (Adi Kailash) तक हल्का हिमपात हुआ है।
मुनस्यारी में बारिश और चोटियों पर हिमपात
मुनस्यारी (Munsiyari) से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को मुनस्यारी (Munsiyari) क्षेत्र में वर्षा और चोटियों पर हिमपात हुआ। मंगलवार को भी आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन में तेज वर्षा हुई। इस दौरान छिपलाकेदार, पंचाचूली, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट, त्रिशूली, हरदेवल सहित सभी चोटियों पर हिमपात हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
मौसम विभाग के मुताबिक मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस है। मुनस्यारी में नवंबर जैसा मौसम बना हुआ है। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार निचले क्षेत्रों व काली नदी घाटी में बादल छाए रहे, कुछ देर हवा चली।
आदि कैलास और कुटी में हिमपात
उच्च हिमालय से मिली सूचना के अनुसार छियालेख से आगे वर्षा हो रही है। वहीं, आदि कैलास और कुटी के मध्य सहित चोटियों पर हिमपात हो रहा है। दारमा घाटी में भी सेला, बौगलिंग से आगे वर्षा हो रही है। जबकि प्रथम गांव सीपू, तिदांग क्षेत्र में चोटियां पर हिमपात हो रहा है।