डेली संवाद, नई दिल्ली। Coronavirus Outbreak: आज देशभर में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव मामलों की संख्या 4302 पहुंच गई है। 19 मई को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 257 थी। 26 मई को यह आंकड़ा 1010 पर पहुंच गया।
तेज़ी से बढ़ते आंकड़े डराने वाले
31 मई को यह संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार कर 3395 हो गई। पहली नज़र में तेज़ी से बढ़ते आंकड़े डराने वाले हैं। चौथी लहर आने की भी चर्चा है। लेकिन अगर इन आंकड़ों को ध्यान से देखें तो डर भी कम होने लगता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
30 मई को भारत में कोरोना के कुल 2710 एक्टिव केस थे, जो 31 मई को बढ़कर 3395 हो गए। यानी 25 फीसदी की बढ़ोतरी। 1 जून को कोरोना केस बढ़ने की ये रफ्तार घटकर 11 फीसदी रह गई। भारत में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले केरल में हैं।
वृद्धि दर धीमी होकर 5 प्रतिशत से भी कम
2 जून को केरल में एक्टिव केसों की संख्या 1435 तक पहुँच गई थी। आज यह आँकड़ा 1373 तक पहुँच गया है। 31 मई को केरल में कोरोना के एक्टिव केस 16 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ गए थे। 1 जून को कोरोना के मामलों की वृद्धि दर धीमी होकर 5 प्रतिशत से भी कम हो गई।
केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अभी 510 कोरोना मरीज़ हैं। 31 मई को महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 10 प्रतिशत बढ़ गए थे। 1 जून को कोरोना के मामलों की वृद्धि दर धीमी होकर 4 प्रतिशत से भी कम हो गई थी।