Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू के जन्मदिन पर केक काटकर लोगों ने दी बधाई 

Daily Samvad
2 Min Read
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू के जन्मदिन पर केक काटकर लोगों ने दी बधाई

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Sushil Rinku Happy Birthday- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) के जन्मदिन पर आज शहर के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने बधाई दी। जन्मिदन के मौके पर सुशील रिंकू ने मंदिर में मत्था टेका और अरदास किया। जन्मदिन के मौके पर भाजपा समेत राजनीतिक दलों के नेताओं ने रिंकू को बधाई दी।

सुशील रिंकू का जन्मदिन मनाया

श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड कल्चरल सैंटर (Shri guru Ravidas Educational & Cultural Centre) के सदस्यों ने केक काट कर सुशील रिंकू (Sushil Rinku) का जन्मदिन मनाया। इस दौरान सदस्यों ने सुशील रिंकू को सम्मानित किया और जन्मदिन की बधाई दी।

Sushil Rinku BJP Punjab
Sushil Rinku BJP Punjab

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड कल्चरल सैंटर के अमर प्रधान, तरमेस प्रधान, ओम प्रकाश, भजनलाल, मदन जालंधरी, सुखदेव थापा, मंगाराम सारंगल, प्रताप सारंगल, करतार सारंगल, कैप्टन दयाराम ने रिंकू बधाई देते हुए कहा कि सुशील रिंकू सच्चे जन सेवक की तरह लोगों की सेवा करते हैं, ईश्वर से प्रार्थना है रिंकू जी हमेशा स्वस्थ्य रहें और लोगों की सेवा करते रहे हैं।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *