डेली संवाद, नई दिल्ली। Narendra Modi Sindoor Plant Photo Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को PM आवास पर सिंदूर (Sindoor) का पौधा लगाया। ये पौधा उन्हें 25-26 मई को गुजरात (Gujarat) दौरे के दौरान कच्छ (Kutch) में 1971 के भारत-PAK युद्ध में बहादुरी दिखाने वाली महिलाओं के ग्रुप ने भेंट किया था।
सिंदूर का पौधा शक्ति का प्रतीक
दरअसल, इस सिंदूर (Sindoor) के पौधे को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से जोड़कर देखा जा रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को PoK और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (AirStrike) की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
आपको बता दें कि सिंदूर (Sindoor) का पौधा एक खास पत्तेदार पौधा है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। इसे शुभता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह पौधा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है और अक्सर मंदिरों और घरों में लगाया जाता है। इसकी देखभाल आसान होती है।
मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मई को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान भुज में उन्होंने कहा था कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।
अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट शुरु
आज ही पीएम मोदी ने दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली पार्क में पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाया और अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस परियोजना का लक्ष्य गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में फैली अरावली पर्वत श्रृंखला के आसपास 5 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने का है। इससे न केवल बंजर जमीन उपजाऊ बनेगी बल्कि थार रेगिस्तान का विस्तार भी रुकेगा। इस अभियान में एक हजार नर्सरी बनाई जाएंगी और पौधों की निगरानी ‘मेरी लाइफ’ पोर्टल से होगी।