डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में गैंगवार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। ऐसे ही एक खबर सामने आ रही है।
युवक की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर (Firozpur) के मक्खू गेट के पास दो गुटों के बीच आमने-सामने की गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है इलाका भीड़भाड़ वाला है और सड़क पर लगातार फायरिंग हो रही थी।
मृतक का नाम आशु मोंगा
वहीं गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह गैंगवार है। इसमें मरने वाला युवक आशीष चोपड़ा गैंग का बताया जा रहा है। मृतक का नाम आशु मोंगा है।