Punjab News: पंजाब के सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा, माहौल तनावपूर्ण

Muskan Dogra
3 Min Read
पंजाब के सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सिविल अस्पताल के बाहर धरने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिविल अस्पताल में महिला की मौत के बाद काफी हंगामा किया जा रहा है।

महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

मिली जानकरी के मुताबिक मोगा (Moga) सिविल अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है, जिसकी 3 जून को हर्निया की सर्जरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

सर्जरी के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण उसे 4 जून की रात एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही ज्योति की मौत हो गई।

सड़क पर शव रख प्रदर्शन शुरू

गुस्साए परिजनों ने वीरवार सुबह अस्पताल के मुख्य गेट के सामने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया तथा मांग की कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतका के दो मासूम बच्चों को न्याय दिलाया जाए।

डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग

धरना दे रहे परिवार वालों ने कहा कि मांग है कि लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को तत्काल बर्खास्त किया जाए। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए। जब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से हमें लिखित रूप में आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉक्टर मानक सिंगला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उक्त महिला का बढ़िया ऑपरेशन करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उसी दिन उनकी ओर से पांच मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए थे और उक्त महिला की मौत अचानक ही ब्लड प्रेशर कम होने के कारण हुई है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *