डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए अख्त आदेश जारी किए है।
स्कूलों की रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
बता दे कि इस समय पंजाब (Punjab) के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पड़ी है और इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब में अब सभी निजी स्कूलों के प्री-प्राइमरी विंग और प्ले वे स्कूलों की रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
यह फैसला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन. सी. पी.सी. आर.) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत लिया गया है ताकि 3 से 6 साल तक के बच्चों को सर्वांगीण विकास और एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जा सके।
फार्म नंबर-1 भरना होगा अनिवार्य
रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म नंबर-1 भरना अनिवार्य होगा जो संबंधित कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं जिन संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा या को ई.सी.सी.ई. नीति के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करेंगी, उनके विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।