डेली संवाद, बेंगलुरु। RCB Bengaluru Stampede LIVE: सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए पुलिस कमिश्नर समेत 8 अफसरों को सस्पैंड कर दिया है। बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru Stampede) मामले में सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने पुलिस को RCB और DNA इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के अफसरों को अरेस्ट करने का आदेश दिया।
इन अफसरों को किया सस्पैंड
जानकारी के मुताबिक सस्पेंड किए गए अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर के अलावा एडिश्नल पुलिस कमिश्नर, कब्बन पार्क थाना प्रभारी, ACP, DCP सेंट्रल डिवीजन, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
सीएम सिद्धारमैया ने कहा- बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru Stampede) मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया गया है। आयोग 30 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगा।
RCB के इस कार्यक्रम के आयोजन में जो लोग जिम्मेदार थे, उन पर भी कार्रवाई होगी। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी DNA, KSCA के अफसरों की गिरफ्तारी होगी।
मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने बताया, “RCB Cares” नाम से एक स्पेशल फंड बनाया जाएगा। इससे हादसे में घायलों की मदद की जाएगी।