डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर के एनएसएस क्लब और इको क्लब ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया।
कॉलेज परिसर में रोपे पौधे
यह कार्यक्रम कॉलेज निदेशक डॉ. वीना दादा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अपने साथ पौधे लाए और कॉलेज परिसर में पौधे रोपे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
छात्रों ने कॉलेज निदेशक डॉ. वीना दादा, प्रबंध निदेशक मनहर अरोड़ा, डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर मनोज शर्मा और लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. सुभाष शर्मा को भी पौधे भेंट किए और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के महत्व पर जोर दिया।
सभी पौधे कॉलेज के प्रांगण में लगाए गए। इस अवसर पर कॉलेजों के सभी शिक्षक मौजूद थे। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने पौधे लगाने के लिए छात्रों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।