डेली संवाद, अमृतसर। Anniversary Operation Blue Star: पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी पर आज अमृतसर (Amritsar) में सुबह 8 बजे अकाल तख्त साहिब पर अरदास हुई। इसके बाद लोगों ने हाथों में संत जरनैल सिंह भिंडरांवाला (Jarnail Singh Bhindranwala) के पोस्टर लेकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
कौम के नाम संदेश दिया
अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने विवाद से बचने के लिए अरदास के बीच ही कौम के नाम संदेश दिया। हालांकि ये संदेश अरदास के बाद दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
दरअसल, कुछ दिन पहले दमदमी टकसाल ने कहा था कि नए कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को जनता व सिख संगठनों से मान्यता नहीं मिली है, इसलिए उन्हें ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अकाल तख्त साहिब से कौम के नाम संदेश नहीं देने दिया जाएगा।
खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान के पहुंचते ही उनके समर्थकों ने अकाल तख्त सचिवालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं सरबत खालसा के कार्यकारी जत्थेदार ध्यान सिंह मंड को अकाल तख्त पर जाने से रोक दिया गया। इसका उन्होंने विरोध किया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे हैं। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारे गए लोगों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। बरसी को लेकर बाजार बंद हैं। पुलिस तैनात है।