डेली संवाद, पानीपत। Fraud Travel Agent: विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगा जाता है।
कनाडा भेजने के नाम पर 8 लाख की ठगी
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामला हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) के सुताना गांव का बताया जा रहा है यहां फ्रॉड ट्रैवल एजेंट ने कनाडा भेजने के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी कर ली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
सुताना गांव के राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि समालखा के अजय व जितेंद्र ने उसके बेटे लक्की को कनाडा भेजने की बात कही थी। इसके लिए छह लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये उनके खाते में जमा कराए थे। जिसके बाद दोनों ने उसका व बेटे का पासपोर्ट भी ले लिया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अब आरोपी न तो पैसे वापस कर रहे और न ही उनके पासपोर्ट वापस कर रहे हैं। वह कई बार पासपोर्ट वापस मांग चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।