डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU News: ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसरों, दाखिलों एवं स्कालरशिप के लाभ की जानकारी घर-घर पहुँचाने के उदेश्य से आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) की तरफ से मोबाइल वैन की शुरूआत की गई है। आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल की तरफ से इस वैन को वीरवार को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
शहरी क्षेत्र में जागरूकता का काम करेगी
यह वैन शुरूआत में 15 दिन तक हर रोज़ 40 से 50 किलोमीटर का रास्ता तय कर जालंधर एवं कपूरथला के गावों एवं शहरी क्षेत्र में जागरूकता का काम करेगी। वैन में ऑडियो एवं प्रिंटेड मेटीरियल के जरिये विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं पब्लिक को यूनिवर्सिटी की तरफ से करवाए जा रहे विभिन्न कोर्सेस, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, बेस्ट फैकल्टी एवं सरकार की तरफ से दी जा रहीं एस.सी/एस.टी स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी की तरफ से दी जा रही मेरिटोरियस स्कॉलरशिप इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
कुलपति प्रो (डा) मित्तल इस अवसर पर कहा कि भले ही यूनिवर्सिटी की पहचान ग्लोबल स्तर पर है तथा यहाँ देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, मगर यूनिवर्सिटी का दायित्व सबसे पहले अपने आस-पास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को अधिक से अधिक लाभ देना है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने एक नारा दिया है कि “घर दे नेड़े, मेरे नाल – उच्च सिखिया दे मौके आपार” जिसका उदेश्य जालंधर एवं कपूरथला के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आई.के.जी पी.टी.यू की तरफ से दिए जा रहे बेहतर शिक्षा के अवसरों से अवगत करवाना है, ताकि वे अपने घर के रहकर बेहतर शिक्षा हासिल कर पाएं।
गौरतलब कि यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न स्ट्रीम में बी.टेक, एम.टेक, बी.वॉक कोर्सेस, बी.सी.ए, बी.ए/एम.ए (जर्नलिज्म एंड मास्स एंड मास कम्युनिकेशन), बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बी.एस.सी (आनर्स)/एम.एस.सी केमिस्ट्री, फ़ूड टेक्नोलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, एम.एल.एस, कंप्यूटर साइंस, एम.एस.सी (एम.एल.एस – बायो केमिस्ट्री) जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस मुख्य कैम्पस में चलाये जा रहे हैं।